On behalf of the faculty and staff at Abc Public School, It is my pleasure to welcome you to our school’s website Abc Public School has enjoyed tremendous success for over 16 years and has established many incredible traditions and legacies throughout the years. I sincerely hope you will take the time to look throughout our web pages and enjoy the numerous opportunities available to all the students who are part of our abician family. We believe our student’s years at ABC will be their opportunity to be a ‘Scholar and a Champion’ in whatever endeavor they undertake and we are very proud of everyone’s accomplishments.
Our goal as educator as to support all students academically and socially. We will make every effort so all students graduate as successful and literate member of society-and be able to succeed in the increasingly complex world in which they will live and work. The incredible faculty and staff at Abc Public School continue to encourage all student to set high goals for themselves and to reach for their dreams.
Thank you for visiting our website and I am confident that you will see many parts of the proud Abician tradition.
Mr. Hemant Mishra
Chairman
अभिभावकों से विनम्र अनुरोध: बच्चों में संस्कार,मानवीय मूल्य व शिक्षा के बीज बाल्यावस्था से अध्यारोपित करना प्रारंभ करें तथा तुरंत आप जैसा चाहते है वैसा ही तत्काल होने लगेगा इसकी आशा न करें, इससे आप निराश होंगे और हो सकता है कि आप के प्रयास शिथिल पड़ने लगें। जब ऐसा लगे तो उस किसान की तरफ देखें जो पूरी शिद्दत व जुनून के साथ अपनी नर्सरी तैयार करता है बीज छिड़कता है उचित खाद -पानी और समय - समय से बिना किसी जल्दीबाजी के निराई-गुड़ाई करते हुए बहुत प्यार , लगन,निष्ठा व धैर्य के साथ फसल आने का इंतज़ार करता है । समय आने पर जब उसे दिखता है कि उसका डाला हुआ बीज अंकुरित होने लगा धीरे- धीरे बढ़ने लगा फिर उसमे पत्तियां आनी शुरू हुई कुछ समय के बाद शाखाएं विकसित होने लगी और अंततः समय के साथ फूल व फल लगने शुरू हो गए। अपने ध्यान दिया होगा कि विकास की इस पूरी प्रक्रिया में उस किसान ने हर तरह के उतार चढ़ाव देखे होंगे । लेकिन वह रुका नही थका नही समय आने पर ही फल लगेगा ये विश्वास ही उसकी ऊर्जा , उत्साह, धैर्य व लगन को बढ़ाता रहा। क्या हम माँ -बाप व अभिभावकों को भी अपने घर की नर्सरी में पल रहे पाल्यों के बारे में यही दृष्टिकोण अपनाने की महती आवश्यकता नही हैं? अति जल्दीबाजी तथा बिना तैयारी के परिणाम की आशा हमें बहुत जल्दी निराश व हताश कर, हमें व हमारे प्यारे बच्चों को बहुत नुकसान पहुँचा रही है।ठीक उसी तरह जैसे फ़ास्ट फ़ूड तत्काल किसी तरह पेट तो भर देता है परंतु बाद में हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुँचाता है। आपके विचार व सुझाव आमंत्रित है।